प्राइवेट अस्पताल
शहर में संचालित प्राइवेट नर्सिंग हाेम के अलावा दूसरे अस्पतालाें में भी सामान्य मरीजाें का इलाज किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार अस्पताल संचालकाें के संपर्क में हैं।
जेपी अस्पताल
यहां सामान्य फ्लू के मरीजाें के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई है। ऐसे मरीजाें की पर्ची बनवाने के लिए 12 नंबर विंडाे काे रिजर्व किया गया है। अब 22 और 31 नंबर रूम में भी डाॅक्टराें काे बैठाया गया है। यही नहीं, 13 और 14 नंबर रूम में दूसरे मरीजाें के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है। यहां फ्लू के अलावा दूसरी ओपीडी में करीब 100 मरीज मंगलवार काे इलाज कराने पहुंचे थे।