कोरोना से इंदौर के हालत बिगड़ने के बाद ग्वालियर और भिंड में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन कर दिया गया। मंगलवार रात 12 बजे गुरुवार रात 12 बजे तक ये लागू रहेगा। बुधवार सुबह से शहर में इसका सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दूध की सप्लाई के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों को घर से नहीं निकलने को कहा है। पुलिस ने लोगों को समझाइश दी कि अगर लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो जेल भेजा जाएगा। लॉकडाउन के दौरान किराना दुकानें नहीं खुलेंगी और सब्जी की सप्लाई भी नहीं होगी।
शिवपुरी: संदिग्धों की जांच कर रहे डॉक्टरों के सैंपल लिए
10 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक की इस बार रिपोर्ट निगेटिव आई। इसी बीच जिले से 2 दिन में करीब 16 और सैंपल लिए गए। इनमें 2 संदिग्ध और 14 अन्य में डॉक्टर और स्टाफ के लोग शामिल हैं। इन सभी के सैंपल सुरक्षा के लिहाज से लिए गए। हाल ही में हैदराबाद से लौटे दूसरे कोरोना पॉजिटिव युवक का डॉक्टर और स्टाफ द्वारा इलाज किया जा रहा था। इलाज के लिए पूरी सुरक्षा बरती जा रही है।
मुरैना: दुबई से लौटा युवक और उसकी पत्नी सर्दी-बुखार होने से अस्पताल में भर्ती
दुबई के होटल में वेटर की नौकरी करने वाला महाराजपुरा का युवक 17 मार्च को लौटा। 4 दिन पहले उसे सर्दी-जुकाम, बुखार हुआ, तब मंगलवार को युवक और पत्नी का सैंपल लिया गया। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि युवक इतने दिनों तक खुद को छिपाता रहा। युवक ने बताया कि वह 4 दिन से वह अस्पताल के चक्कर काट रहा है, कोई सुनवाई नहीं हो रही। इधर, पोरसा में रहने वाले एक युवक का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया। अब तक कुल 9 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें अब तक सिर्फ 2 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर, बॉर्डर सील होने के बाद भी ट्रकों में बैठकर आए 348 मजदूरों को प्रशासन ने हाईवे किनारे स्थित एसआरडी कॉलेज में ठहराया। चैकअप के बाद खाना भी दिया गया। इसी दौरान कुछ समाजसेवी भी चाय-नाश्ता, भोजन लेकर पहुंचे। इसके बाद देर शाम मौका मिलते ही यह मजदूर वहां तैनात चार-पांच पुलिसकर्मियों को धकियाते हुए अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले।