नई दिल्ली. कोरोनावायरस के प्रकोप से सुप्रीम कोर्ट भी चिंतित है। शीर्ष अदालत के जस्टिस अरुण मिश्रा ने बुधवार को कहा कि हर सौ साल में ऐसी महामारी फैलती है। घोर कलयुग में हम इस वायरस से नहीं लड़ सकते। इन वायरस के आगे इंसान की कोशिशें बौनी साबित हो जाती हैं। इनसे हमें अपने स्तर पर लड़ने की जरूरत है। सरकार के स्तर पर हम इसका मुकाबला नहीं कर सकते।
जस्टिस मिश्रा ने एक सुनवाई के दौरान कोर्ट में वकीलों की भीड़ को लेकर यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘‘इंसान की कमजोरी देखिए, आप हथियार बना सकते हैं, लेकिन ऐसे वायरस से नहीं लड़ सकते।’’ सुनवाई के दौरान जस्टिस एमआर शाह ने वरिष्ठ वकील आर्यमान सुंदरम से कहा, ‘‘आप पांच-छह वकीलों के साथ ही आते हैं। हम बार से भी आग्रह करते हैं कि एक वरिष्ठ वकील अपने साथ सिर्फ एक वकील ही लाए। यह हमारे भले के लिए ही है।’’